FARRUKHABAD : जन्माष्ठमी पर सजी झांकी देखने के लिए निकला सर्राफा व्यापारी का पुत्र पुनः घर नहीं लौटा। काफी रात हो जाने पर परिजनों ने उसकी जानकारी ली तो उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार को मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया सालिगराम निवासी संजय वर्मा का 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ वर्मा रस्तोगी इंटर कालेज में कक्षा 7 का छात्र है। जन्माष्ठमी के अवसर पर बजरिया मोहल्ले में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सजायी गयी थी। जिसे देखने के लिए ऋषभ रात तकरीबन साढ़े आठ बजे घर से अकेले निकला और फिर दोबारा लौटकर नहीं आया। घर से निकलने के एक घंटे पूर्व ऋषभ का मोबाइल कहीं गुम हो गया था। जो ढूढने पर भी नहीं मिला तो ऋषभ ने इसकी सूचना घर पर दी। सूचना देने के बाद ऋषभ झांकी देखने के लिए निकला था। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद जब सफलता हासिल नहीं कर पायी तो मामले की सूचना शहर कोतवाली में दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोबाइल बेचकर संदिग्ध के साथ गया था ऋषभ
फर्रुखाबाद: जेएनआई में खबर प्रकाशित होने के महज चार घंटे बाद ही ऋषभ सही सलामत अपने घर बजरिया सालिगराम पहुंच गया। इससे पहले पुलिस ने गुमशुदगी लिखने के लिए कार्यवाही शुरू भी कर दी थी।
घर पहुंचे ऋषभ वर्मा ने बताया कि झांकी देखने के दौरान उसे एक काले रंग वाला हट्टा कट्टा नौजवान मिला और उसे बहला फुसलाकर मोबाइल 300 रुपये में खरीद लिया। ऋषभ खुद उसी के साथ जलालाबाद चला गया। यह बात खुद ऋषभ ने अपने परिजनों को बतायी। संदिग्ध व्यक्ति कौन था, इसके विषय में वह कुछ नहीं बता पा रहा। फिलहाल पक्कापुल स्थित एक मोबाइल दुकानदार ने उसके क्षेत्र में होने की पुष्टि की और बताया कि वह संदिग्ध व्यक्ति उसकी दुकान पर मोबाइल लेने आता था। फिलहाल संदिग्ध के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।