खौफ में खाकी, बेख़ौफ़ हुए बदमाश! एक माह में आधा दर्जन से अधिक हत्यायें व दर्जनों गोली काण्ड

Uncategorized

jni crime watchFARRUKHABAD : आम आदमी किसके सहारे अपना कारोबार और घर चलाये, जब खुलेआम सड़कों पर बदमाश व अपराधी लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारें, बदमाश घर में घुसकर हत्याओं से बाज नहीं आ रहे हैं, आम जनता खौफ में है। व्यापारी व्यापार करने से घबरा रहा है। लेकिन हुकुमरान और शासन यह मानने को तैयार नहीं कि अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। पहले तो पुलिस घटना को छुपाने का प्रयास करती है और जब मामला मीडिया में आता है तो मजबूरन कुछ घटनाओं पर पुलिस कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपा लेती है। जनपद में सिर्फ अगस्त माह की बात करें तो आधा दर्जन से अधिक हत्याओं के साथ-साथ गोलीकाण्डों की कोई गिनती नहीं है। जो दर्ज हैं उन्हीं पर कार्यवाही चल रही है। बीते एक माह में हुई हत्याओं व गोलीकाण्डों पर एक नजर-
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तारीख 9 अगस्त – फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज चैकी के चंद कदम दूर रामजी कैटर्स पर पूर्व सैनिक धीरेन्द्र भदौरिया व साइकिल सवार गोपाल पुत्र धर्मपाल को होटल मालिक भोला ने पूर्व सैनिक की ही रिवाल्वर छीनकर गोली मार दी थी। विवाद होटल में सलाद न देने को लेकर हुआ था। जिसमें आरोपी भोला को जेल भेज दिया।
तारीख 10 अगस्त – थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी मुकेश को 100 रुपये के लेनदेन के चक्कर में उसके साथी बलबीर ने ईंट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
तारीख 11 अगस्त – फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजा नगला में बदमाशों ने घर में सो रही रेनू पत्नी यशवंत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यशवंत ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पायी है।
तारीख 12 अगस्त – शहर कोतवाली के लिंजीगंज कछियाना निवासी विशाल राजपूत उर्फ सनी ने चचेरे भाई गौतम पुत्र श्रीकृष्ण को अपनी सगी भाभी के साथ अवैध सम्बंधों के चलते सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भून दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी सनी को तमंचा, कारतूस सहित दबोच कर जेल भेजा।
तारीख 13 अगस्त – नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गढि़या बबुरारा में भाई हरिनंदन व धर्मवीर में घर में रखैल को रखने को लेकर गोली चल गयी। जिसमें हरिनंदन को गोली मारने के बाद छोटे भाई धर्मवीर ने भी अपने गोली मार ली थी।
तारीख 14 अगस्त – थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बजरिया निवासी सट्टा माफिया नन्हेंलाल के पुत्र गौरव, सौरभ और अखिलेश ने सट्टे की उधारी वसूलने को लेकर चन्द्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था।
तारीख 15 अगस्त – थाना कंपिल के नसरुल्लापुर में खेत में जानवर घुसने को लेकर दबंग सोवरन सिंह यादव ने गोली मारकर अमरवीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह को घायल कर दिया था।
तारीख 18 अगस्त – शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित प्रयाग नर्सिंगहोम के गार्ड जयवीर श्रीवास्तव व जर्मन ने भुगतान के विवाद में सरे बाजार फायर झोंक दिया था। फायर अस्पताल के सामने कोल्ड ड्रिक की दुकान के खोखे में जा टकराया। जिससे दुकानदार हरीश यादव निवासी बढ़पुर बाल-बाल बच गया।
तारीख 21 अगस्त –थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सकवाई निवासी बद्री विशाल कालेज के छात्र संदीप गौतम पुत्र रामसिंह गौतम को गांव के ही राजकुमार ने जुए के फड़ पर गोली से उड़ा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
तारीख 22 अगस्त – ग्राम प्रधान घुमुइया रसूलपुर नबावगंज ग्रीश राजपूत के पुत्र सत्यप्रकाश को हिस्ट्रीशीटर जबरा राजपूत ने गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले के सम्बंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
तारीख 23 अगस्त – थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयांबूट निवासी मोबाइल मिस्त्री शैलेश पुत्र रामेश्वर दयाल को सशस्त्र बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट के इरादे से गोली मार दी थी। जिससे उसकी चार दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। पुलिस ने चार आरोपी नामजद किये थे। जिसमें से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये लेकिन दो अभी भी फरार हैं।
तारीख 23 अगस्त – थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ही बजरिया चैकी और रायपुर चैकी के मध्य रेलवे क्रासिंग के निकट रिक्शा चालक शमीम की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके ही परिचित अनीश ने गला काटकर कर दी थी। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आरोपी अनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तारीख 27 अगस्त – थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर निवासी प्रधान के देवर हरपाल पुत्र रामचन्द्र को कोटे के लेनदेन के चलते गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तारीख 27 अगस्त – उत्तराखण्ड के टनकपुर चम्पावत, वनवसा निवासी विवाहिता के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के लालदरबाजा स्थित रोडवेज बस अड्डे से ले जाकर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के रायपुर चैकी के निकट ले जाकर गैंगरेप किया गया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में भी लिया है। लेकिन कोई अहम सुराग हाथ लगने से पुलिस अभी दूर लगती है।
तारीख 28 अगस्त – शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग स्थित बांसमण्डी पर हिस्ट्रीशीटर कल्लू व उसके भाई सुनील व दोस्त विकास ने चीता मोबाइल की टीम पर खुलेआम गोलीबारी कर दी थी व पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी थी। गोली चलने से सब्जी विक्रेता सुकेश दिवाकर व उसका भाई राकेश दिवाकर घायल हो गये थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रश्न इस बात का उठता है कि आखिर अपराधी अपराध करने की हिम्मत कैसे जुटा लेता है, जब इतने बड़े प्रदेश पर करोड़ों रुपये प्रति दिन की जनता की कमाई पुलिस महकमे पर सरकार खर्च कर रही है। पुलिस अधिकारी कभी सत्ताधारी नेताओं का दबाव बताकर तो कभी खुद आरोपी से मोटी रकम वसूलने के बाद उसे खुला छोड़ देते हैं। प्रदेश सरकार एक तरफ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात करती है लेकिन हकीकत तो यह है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। खुद पुलिस के अधिकारी तक इस कानून व्यवस्था में सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। आये दिन खाकी के साथ मारपीट, कोतवाली में विवाद करने जैसी घटनायें अब आम बात हो गयी हैं। फिलहाल यह कब तक चलेगा यह देखने वाली बात है।