FARRUKHABAD : कोतवाली क्षेत्र के अंगूरी बाग बांस मण्डी के निकट चीता मोबाइल पर चलायी गयी तड़ातड़ गोलियों में दो सब्जी विक्रेताओं के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और फोर्स के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा।
घायलों को नाला मछरट्टा स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मौजूद क्षेत्राधिकारी व कोतवाल से विचार विमर्श करने के बाद अस्पताल में भर्ती सुकेश दिवाकर से पूछताछ की। जिसके बाद एसपी फोर्स के साथ फ्लैगमार्च करते हुए नाला मछरट्टा से साहबगंज चैराहा होते हुए बांस वाली मण्डी घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित आरोपी कल्लू व सुनील के घर दबिश दी। लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। कल्लू के किरायेदार भी ताला बंद करके फरार हो गये थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कल्लू के दोस्त विकास के घर पर पहुंचे और घर में फोर्स भेजकर छानवीन की। घर में मौजूद विकास की बहन से उसका मोबाइल नम्बर मांगा। बहन ने विकास के पास मोबाइल होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने स्वाट टीम व कोतवाल को आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने के साथ-साथ आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हिस्ट्री शीटर है कल्लू पाल
कल्लू पाल की दहशत से पूरा मोहल्ला परेशान है। कोई भी उसके बारे में मुहं खोलने को तैयार नहीं है। कल्लू पुराना हिस्ट्री शीटर है। जिस पर हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमें दर्ज हैं। जिसको लेकर चीता मोबाइल ने कल्लू को देखकर उसे दबोचने का प्रयास किया लेकिन कल्लू भाग गया। वापसी में गुस्साये कल्लू व उसके भाई सुनील ने चीता मोबाइल पर फायर किये। जिससे सब्जी विक्रेता घायल हो गये। आरोपियों ने चीता मोबाइल की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।