FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग छावनी निवासी सब्जी विक्रेता सुकेश दिवाकर उर्फ गुलशन पुत्र रामप्रकाश व उसका भाई राकेश दिवाकर पुलिस से विवाद के दौरान दबंगों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल हो गया। जिसे नाला मछरट्टा स्थित प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
[bannergarden id=”8″]
घायल सुकेश दिवाकर ने बताया कि वह बांस मण्डी अंगूरीबाग में अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा था। तभी कल्लू व उसका भाई सुनील पुत्र रामसेवक गाली गलौज करते हुए आये। सब्जी की दुकान के पास चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात नखास चैकी के दो सिपाही मुकेश यादव व हरिओम यादव बाइक पर खड़े थे। कल्लू व सुधीर को देखकर सिपाही मौके से खिसक गये और कल्लू व सुनील ने उसकी दुकान के सामने खड़ी बाइक के बारे में पूछा। जिस पर पूछताछ के दौरान कल्लू ने तमंचा बाइक में मारते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। बाइक में तमंचा लगते ही फायर हो गया। जिससे मुकेश व उसका भाई राकेश घायल हो गये। जिसमें सुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
[bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव नाला मछरट्टा स्थित अस्पताल में पहुंचे और पूछताछ की। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कल्लू बीते दीपावली को अंगूरीबाग में हुए बम ब्लास्ट का आरोपी है। तहरीर मिलने पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।