FARRUKHABAD : भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने में अब मात्र कुछ ही घंटे शेष हैं, कृष्ण भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिरों को सजाने के साथ-साथ लोगों ने अपने घरों में भी कन्हैया जी की भव्य झांकियां सजायीं हैं। घरों से मंदिरों तक सजी धजी झांकिया व उमंग में घूम रहे बच्चे व भक्त देखते ही बनतीं हैं। वहीं पुलिस लाइन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में एटा की पार्टी के द्वारा कन्हैया के जन्म दिन पर संगीतमय कार्यक्रम होने से हर वर्ष की तरह भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी मंदिरों के आस पास चैकसी कड़ी कर दी है।
[bannergarden id=”8″]
पुलिस लाइन स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर की स्थापना 1952 में की गयी थी। तभी से पुलिस प्रशासन द्वारा हर वर्ष श्रीकृष्ण भगवान का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्म दिन पर शाम आठ बजे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग भजन कीर्तन का आनंद लेते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में बीरभान शास्त्री की कीर्तन पार्टी एटा से बुलायी गयी है। जिसको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है।
सिविल लाइन के पास स्थित सर्वेश्वर मंदिर में पांच वर्षों से भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकालने के साथ ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है। पुजारी किशन कुमार शुक्ला का कहना है कि हर वर्ष स्थानीय नागरिकों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
[bannergarden id=”11″]
मुख्य बाजार फतेहगढ़ स्थित छोटे हनुमान मंदिर में पिछले 7 वर्षों से श्रीकृष्ण का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां के पुजारी राजेश शुक्ला का कहना है कि हर साल स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से झांकी सजायी जाती है, इस बार भी हर वर्ष से अधिक धूमधाम से जन्म दिन मनाने की योजना बनायी गयी है।
भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर में बालकदास बाबा वर्षों से पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं। बाबा का कहना है कि मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे के बल पर ही वह भव्य झांकी सजाते हैं और धूमधाम से कन्हैयाजी का जन्म दिन मनाते हैं। इस दिन संत महात्मा भजन कीर्तन करते हैं जिसे देखने के लिए लोग गांवों से भी उनके यहां आते हैं।
मित्तूकूंचा में वर्षों पुराने रामजानकी मंदिर में फूलन गुरू, दद्ू, संजय अग्रवाल, हिमांशु चैहान के सहयोग से 25 वर्षों से कन्हैया जी की भव्य झांकी सजायी जाती है।
गुरुगंावदेवी मंदिर में भी कई वर्षों से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया जाता है और झांकी सजायी जाती है। जिसमें भक्तों की भीड़ हर वर्ष उमड़ती है। घुमना स्थित राधाकृष्ण मंदिर का भी बहुत पुराना मंदिर है। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन कीर्तन के साथ जन्म दिन मनाया जायेगा। रात 12 बजे कन्हैया जी का जन्म होते ही घन-घन घंटों की आवाज के साथ लोगों को प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। राधाकृष्ण मंदिर में शाम होते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।
शहर के सभी मंदिरों में प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात कर चैकसी बरती जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं के साथ कोई भी अनहोनी न हो सके।