स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कुमार की शिकायत और तारीफ के बहाने अखिलेश सरकार के दो मंत्रियों की अनबन एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।
नगर विकास मंत्री आजम खां की नाराजगी को ठेंगा दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने मंगलवार को अपने महकमे के प्रमुख सचिव प्रवीर कुमार की पीठ थपथपाई।
सिविल अस्पताल में बाल रोग विभाग के नए भवन के लोकार्पण के मौके पर अहमद हसन ने मुख्यमंत्री के सामने उनकी जमकर तारीफ की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अहमद हसन ने यह संदेश देने की भी कोशिश की कि प्रवीर अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई नाराजगी दिखाए। उन्होंने साफ कहा कि उनके विभाग के अफसर अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें प्रमोशन और पैसे दिए जाएंगे।
रामपुर में जिला सरकारी अस्पताल की बदहाली को लेकर आजम खां ने चार दिन पहले मुख्यमंत्री को पत्रकर अपनी नाराजगी जताई थी।
उनका आरोप है कि प्रमुख सचिव रामपुर की समस्याओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वहां संसाधनों की कमी के साथ ही चिकित्सक भी नहीं हैं। शासन को वहां की बदहाली के लिए कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं।
लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। खां ने उन पर मुस्लिम विरोधी मानसिकता का आरोप भी लगाया है। अहमद हसन ने आज मुख्यमंत्री के सामने सार्वजनिक रूप से प्रवीर कुमार की तारीफ करके यह संदेश दे दिया कि आजम खां के आरोप बेबुनियाद है।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अफसर अच्छा काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें प्रमोशन और पैसा दिया जाएगा। विभाग में हो रहे अच्छे कामों के लिए प्रमुख सचिव बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने भी भाषण से पहले प्रवीर कुमार से विभागीय योजनाओं और प्रगति की जानकारी ली। अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश में कुछ ताकतें साजिशें कर रही हैं। लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो होंगी। हम साजिश करने वाली ताकतों से मुकाबला कर उत्तर प्रदेश को आगे ले जाएंगे।