बस अड्डे पर फिरौती की रकम वसूलते क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो बस अड्डे पर घटनायें होना आम बात है और अक्सर जहरखुरानी, चैन स्नेचिंग आदि की घटनायें होती रहती हैं लेकिन मंगलवार को पिकेट ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर शाहजहांपुर के अपह्रत की फिरौती की रकम वसूलते समय क्राइम ब्रांच पुलिस एक तांत्रिक को दबोच लिया। फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस इस सम्बंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

[bannergarden id=”8″]

kidnapingमिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद निवासी एक व्यापारी के पुत्र का अपहरण कुछ दिनों पूर्व हो गया था। तब से शाहजहांपुर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी। मामला क्राइमब्रांच के हवाले कर दिया गया था। उधर अपह्रत हुए किशोर के पिता से एक तांत्रिक ने सम्पर्क साधा और कहा कि वह फिरौती की रकम उसे दे दे तो वह उसके पुत्र को छुड़वा देगा। रकम देने के लिए फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डा तय किया गया। शाहजहांपुर से आये अपह्रत के पिता ने बसअड्डे पर मौजूद तांत्रिक को फिरौती की रकम दी। तांत्रिक रकम गिनने में व्यस्त हुआ तो मौके पर पहले से ही जाल बिछाये शाहजहांपुर की क्राइमब्रांच ने तांत्रिक को रंगे हाथों रुपयों सहित दबोच लिया।

[bannergarden id=”11″]

सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइमब्रांच की टीम तांत्रिक को कोतवाली लेकर आयी। जहां से उसे क्राइमब्रांच के द्वारा शाहजहांपुर भेज दिया गया।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था। ज्यादा पूछताछ न करके पकड़े गये आरोपी को शाहजहांपुर की क्राइमब्रांच को सौंप दिया गया। शाहजहंापुर पुलिस उसे लेकर रवाना हो गयी।