FARRUKHABAD : बीते दिनों से चल रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान व्यापार मण्डल ने मंगलवार को जाम लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर 24 घंटे के अंदर बिजली कटौती समाप्त कराने का आश्वासन दिया है।`
[bannergarden id=”8″]
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मिश्रा गुट के अध्यक्ष मोहम्मद इकलाख खान के नेतृत्व में शहर के व्यापारी अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती को लेकर घुमना पर पहुंचे और नारेबाजी के साथ मोटरसाइकिलें व डिवाइडर सड़क के बीचो बीच लगाकर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती से व्यापारी वर्ग परेशान है। बिजली न आने से दुकानों के ताले टूटना, लूट की घटनायें बढ़ रही हैं। अंधेरा होते ही बिजली आंख मिचैली शुरू कर देती है।
[bannergarden id=”11″]
बिजली न आने से प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों का आना बंद हो जाता है। व्यापारी भयग्रस्त हैं। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इकलाख खान ने कहा कि अगर विद्युत कटौती शीघ्र बंद न हुई तो व्यापारी बाजार बंदी करने पर उतारू होंगे। काफी देर नारेबाजी करने के बाद सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने व्यापारियों से वार्ता की। नगर मजिस्ट्रेट को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। श्री नाथ ने व्यापारियों को 24 घंटे के अंदर बिजली सुधार कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान डा0 दिनेश अग्निहोत्री, वसीमुज्जमा खां, नगर उपाध्यक्ष सलमान खान, फरमान खान, नगर महासचिव मोहम्मद तालिब, वाहिद अंसारी, नदीम खां, अनवर, राजेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।