खाता खोलने को लेकर बैंक कर्मी के छात्रों से विवाद के बाद सौरिख में बवाल, तनाव

Uncategorized

15कन्नौजः जनपद कन्नौज के कस्वा सौरिख स्थित बैंक आफ इंडिया में खाता खुलवाने को लेकर छात्रों का वहां पर कार्यरत एक बैंक कर्मी से विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर छात्र के अन्य साथी बैंक पहुंच गये। अंदर विवाद बढ़ता देख बैंक गार्ड ने गेट अंदर से बंद कर लिया व दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची व छात्र को ले कर कोतवाली चली गयी. इसी बीच एक स्थानीय बैंक कर्मी के समर्थक पड़ोस के गाँव मवाना से सौरिख पहुँच गए व चौराहे पर एकत्र होकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस से कहा सुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, व भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्र होकर सामने आगये, और जमकर पत्थराव व फायरिंग हुई। कई वाहन व दुकानें जला दिये जाने की सूचना है। समाचार लिखे जाने तक जनपद कन्नौज का पूरा जिला व पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त ओरिया व फर्रुखाबाद से भी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच चुका था। फिलहाल स्थिति तनावपूवर्ण परंतु नियंत्रण में बतायी जा रही है।
[bannergarden id=”8″]कस्बा स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को ऋषि भूमि इंटर कालेज के कुछ छात्र अल्पसंख्यक छात्रव्रत्ति के लिये अपना खाता खुलवाने गये थे। खाता खोलने में कुछ समस्या को लेकर एक बैंक कर्मी प्रवीण यादव की छात्रों से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक बीएड के छात्र नूरआलम पुत्र नूर मोहम्मद ने हस्तक्षेप किया तो मामला तूल पकड़ गया। छात्रों ने अपने साथियों को सूचना दी तो कई अन्य छात्र भी आ गये। बैंक के अंदर बवाल की आशंका को देखते हुए गार्ड ने बैंक का चैनल अंदर से बंद कर लिया इस दौरान अंदर मौजूद बैंक कर्मियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पुलिस पहुंच गयी, व दोनों पक्षों को थाने लेगयी।
इधर घटना की सूचना मिलने पर एक संबंधित बैंक कर्मी ने पास ही स्थित अपने गांव मवाना सूचना दे दी। इस पर गांव से काफी लोग असलहे ले कर कस्बा चौराहे पर पहुचं गये। ग्रामीणों के जाम लगाने के प्रयास को रोकने के दौरान उनका पुलिस से भी विवाद हुआ। विवाद के दौरान वहां पथराव शुरू हो गया। हालत खराब देख कर पुलिस बचाव की मुद्रा में आ गयी, व उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पथराव के दौरान कस्बा चौराहे पर स्थित दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद कर भागने लगे। भीड़ ने वहां पर खड़ी रह गयी एक डीसीएम व एक छोटा हाथी (टाटा मैजिक) में आग लगा दी, व कई दुकाने भी फूंक दीं।
[bannergarden id=”11″]
दुकानें जलाए जाने की खबर पर दूसरे समुदाये के लोग भी असलहे ले-ले कर सामने आ गये। दोनों ओर से काफी देर तक पथराव व फायरिंग की गयी। कन्नौज से उच्चाधिकारियों के साथ पहुंचे भारी पुलिस बल ने जैसे तैसे स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल स्थिति औरैय्या, फर्रुखाबाद व इटावा तक का पोलिस फोर्स सौरिख पहुँच चूका है. स्तिथि तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में बतायी जा रही है।