FARRUKHABAD : जनपद में विद्युत कटौती से नागरिक परेशान हैं। लोग भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। असमय विद्युत कटौती से बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य कामकाज पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भोलेपुर विद्युत कार्यालय के सामने जाम लगा दिया।
[bannergarden id=”8″]
फर्रुखाबाद विकास मंच कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिन में विद्युत कटौती के अलावा कई दिनों से रात में भी विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे दिन का चैन गंवाने के बाद रात की नींद भी हराम हो रही है। रात रात भर जागकर मच्छरों व सड़ी गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं। सुबह उठने पर नहाने व अन्य काम काज के लिए पानी के लिए लोगों को हैन्डपम्पों पर लाइन लगानी पड़ती है। विद्युत न आने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई में भी व्यवधान हो रहा है। जिससे विद्युत कटौती को रोकने की मांग करते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भोलेपुर विद्युत कार्यालय के सामने जाम लगा दिया और जोरदार नारेबाजी की।
[bannergarden id=”11″]
जाम की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार ने जाम लगाये युवकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी एक न सुनी गयी। लगभग आधे घंटे तक जाम लगे रहने से जाम में फंसे लोग भी तिलमिलाते दिखायी दिये। सिटी मजिस्ट्रेट ने समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया. जाम लगाये लोगों में यूसुफ अंसारी, विमल गुप्ता, मोहित गुप्ता के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।