फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्ट अधिकारीयों और कर्मचारियों ने कितने फर्जी अनुदेशक भर्ती करलिये हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की केवल नगर क्षेत्र और बढपुर ब्लाक में ही एक दर्जन नाम अबतक सामने आ चुके हैं| खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने बताया की इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है|
श्री शुक्ला ने बताया की अभी तक की प्राथमिक जाँच में जो फर्जी अनुदेशक प्रकाश में आये हैं उनमें नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चीनिग्रान में पारो व नौशाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ्पुर में सोनी सक्सेना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में अमित अवस्थी, व ज़ेबा इरफ़ान, विकास खंड बढ्पुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर में गुंजन प्रभा, हाथीपुर में मोनिका सक्सेना, नूरपुर में नितिन कुमारी, अमेठी कोहना में कीर्ति वर्मा, बाग़ लकूला में तृप्ती वर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर दफारपुर में रवि प्रकाश के नाम सामने आये हैं
श्री शुक्ला ने बताया की इन लोगों के नियुक्ति पत्रों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर फर्जी हैं| डिस्पैच नंबर अस्पष्ट व अपठनीय है| अन्य ब्लाकों में में भी इस प्रकार के फर्जी अनुदेशक हो सकते हैं| बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दी है|