FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह यादव ने बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है साथ ही स्कूल की बाउंड्री के लिए लायी गयी ईंट मसाला भी लूट लिया गया।
[bannergarden id=”8″]
नदौरा निवासी दलगंजन सिंह ने कहा कि गांव के प्राइमरी व जूनियर कन्या पाठशाला की भूमि नदौरा निवासी रक्षपाल सिंह, धम्मू, कश्मीर, श्रीपाल पुत्र प्रयाग सिंह, गोली पुत्र रक्षपाल ने प्रधानाध्यापक व बेसिक शिक्षा अधिकारी की सहमति से हड़पने की साजिश रची जा रही है। यही नहीं बीएसए व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से बाउन्ड्री बाल की ईंट, गिट्टी, मौरम, बालू आदि सामान भी लूट लिया गया। जिस सम्बंध में एसपी व डीएम को भी अवगत कराया डीएम के द्वारा कब्जा हटवाने के भी निर्देश दिये गये।
[bannergarden id=”15″
लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज तक जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रकम लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है। दलगंजन ंिसह ने कहा कि बीएसए के विरुद्व अपराध पंजीकृत कराकर जनहित में कानूनी कार्यवाही की जाये।