संसद में 84 कोसी पर हंगामा, फूड बिल का होगा क्या?

Uncategorized

adityanathनई दिल्ली। आज भी संसद में फूड बिल पर चर्चा के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। कोसी परिक्रमा को लेकर संसद में हंगामा शुरू हो गया है। बीजेपी ने लोकसभा में 84 कोसी परिक्रमा के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। उधर, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी सदन को बाधित करना चाहती है और संसद चलने के आसार कम ही हैं।
आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कोसी परिक्रमा पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी सांसद तरुण विजय ने इस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उधऱ, बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कोसी परिक्रमा पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। जबकि समाजवादी पार्टी ने यात्रा पर पाबंदी के विरोध में तोड़फोड़ का मुद्दा उठाया। कोसी परिक्रमा पर हंगामे के बाद लोकसभा भी 11.30 तक स्थगित कर दी गई।
कल अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा यूपी सरकार के सख्त रुख के चलते पूरी नहीं हो पाई। इस यात्रा को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया था। ऐसे में बीजेपी संसद में परिक्रमा पूरी न होने देने का मामला उठाया है।
आज ही लोकसभा में फूड सिक्योरिटी बिल भी चर्चा होनी है। सरकार को उम्मीद थी कि चर्चा के बाद बिल पारित हो जाएगा। लेकिन कोसी परिक्रमा पर संसद में हंगामे के आसार के चलते इस पर चर्चा होना मुमकिन नहीं दिख रहा है।