FARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची संगठन की अबध प्रांत संयोजक अरुणा सिंह ने कहा कि पार्टी के संविधान, नीति व दिशा राजनीति के भविष्य का एक मात्र विकल्प है।
[bannergarden id=”8″]
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार में व्याप्त लचर कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, कमजोर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। आम आदमी का आज कानून व्यवस्था व सरकार से भरोसा उठ सा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी का ही है, क्योंकि आम आदमी भ्रष्टाचार और सरकारों के झूठे वायदों से त्रस्त हो चुका है। आरटीआई को कमजोर करने व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, जिसमें जेल में बंद अपराधियों के चुनाव लड़ने के रोक लगाने एवं सभी पार्टियों की बदनीयती पर उन्होंने चर्चा की।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान बैठक में अभिषेक मिश्रा, अतुल शर्मा, सुबोध अवस्थी, देवकीनंदन गंगवार, सुजीत अवस्थी, प्यारे वारसी, सुनील शर्मा, सुनील गांधी आदि मौजूद रहे।