टेबलेट के इतजार में हाई स्कूल पास छात्र

Uncategorized

tabletफर्रुखाबाद: मामला वोटर होने और १८ साल के बालिग होने का है| उम्र का राजनीती से भी बड़ा नाता है| शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटर पास छात्र छात्राओं को लैपटॉप तो बाट दिया मगर हाई स्कूल पास छात्रो को वादे के हिसाब से टेबलेट नहीं दिया| हाई स्कूल पास छात्रो ने नगरपालिका परिसर में एक बैठक कर यह आरोप राज्य सरकार पर लगाये और माग की कि जल्द से जल्द उन्हें टेबलेट दिए जाए|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने युवाओ के वोट कई लुहवाने वादों के आधार पर बटोरने में सफलता पायी थी| मिशन २०१४ के नाते लैपटॉप वितरण का वादा भी पूरा किया जा रहा है| ये लैपटॉप वोटर में भी तब्दील हो सकते है चूँकि ये सभी १८ की उम्र को पार कर वोटर बन चुके होंगे| मगर टेबलेट पाने के बाद भी दो साल तक वोटर न बन पाने के कारण हाई स्कूल पास छात्र अभी टेबलेट नहीं पा सके है| छात्र संघो में इस मुद्दे को हवा मिलने लगी है| टाउन हाल पर हुई बैठक में शुभम सक्सेना, दीपक वर्मा, राजेंद्र कश्यप, अमन तिवारी, केशव तिवारी, विलाल, पवन राजपूत ने हिस्सा लिया और सरकार से शीघ्र टेबलेट वितरण की मांग की|