फर्रूखाबाद: अच्छी खेतिहार भूमि के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रूपये की ठगी करने बाले चकवंदी विभाग के सीओ एवं लेखपाल के विरूद्ध न्यायालय नें संवधित कोतवाली को मामला दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
मामला कुछ यूं है कि चकबंदी प्रक्रिया के चलते अच्छी उपजाऊ भूमि किसानों को देने का झांसा देकर कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिरिया मुकुंद निवासी ग्रामीण इन्द्रेश पुत्र शंकर सिंह से गांव में तैनात चकवंदी विभाग के सीओ एवं लेखपाल द्वारा ढाई लाख रूपये ठग लिये गये थे। रूपये ठगने के बाद भी किसान को लेखपाल अक्षय कुमार द्वारा उपजाऊ भूमि तो वहुत दूर की बात रही उसको बंजर भूमि भी नहीं उपलब्ध करायी गयी और न ही ठगी किये गये रूपये बापस किये गये। जिस पर ग्रामीण इन्द्रेश नें धोखाधड़ी करने के मामले में उक्त लेखपाल व सीओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय नें मामले को गंभीरता से लेते हुये और लेखपाल व सीओ के विरूद्ध मिले सवूतों एवं गबाहों को ध्यान में रखते हुये कोतवाली मोहम्मदाबाद को ठगी के मामले में लेखपाल अक्षय कुमार व सीओ चकवंदी के विरूद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]