सर्राफ दीपक वर्मा लूट काण्ड के आरोपी जेबरात व बाइक सहित दबोचे

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 3 अगस्त को सर्राफ दीपक वर्मा को गोली मारकर लाखों के जेबरात लूट लिये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मोहम्मदाबाद बेबर रोड से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में युवकों के पास से तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित सोने चांदी के जेबरात भी बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।
[bannergarden id=”8″]
Lutereपुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा लूट का खुलासा करते हुए बताया गया कि उपनिरीक्षक यतेन्द्र यादव को मुखबिर ने सूचना दी कि 3 अगस्त को हुए सर्राफ दीपक वर्मा लूटकाण्ड के आरोपी आभूषणों को बेचने के लिए बेबर जाने के लिए खड़े हैं। जिस पर स्वाट टीम व थाना पुलिस ने जाल बिछाकर दोनो युवकों को धर दबोचा।
दबोचे गये युवकों ने अपना नाम कुलदीप राठौर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी जैतपुर मोहम्मदाबाद तथा दूसरा अनूप कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी जैतपुर मोहम्मदाबाद बताया। जिनके पास से पुलिस ने सोने की बाली, बेसर, 15 नाक के फूल, ओम आकार का पेन्डल, 3 छोटे पेन्डेंट 1 अंगूठी,1 जोड़ी बाली, 5 नाक की नथनी, 10 नाक के फूल सहित चांदी के 9 जोड़ी पायल, 3 चांदी के छल्ले, 2 चांदी की चैन आदि जेबरात बरामद कर लिया।
[bannergarden id=”11″]
युवकों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक बजाज बाक्सर यूपी 76सी 6602 को भी कब्जे में ले लिया। युवकों के पास से 315 बोर एक तमंचा भी बरामद किया गया। टीम के सदस्यों में इंस्पेक्टर मोहम्मदाबाद आर एन सिंह, यतेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार, रामगोपाल, विजलेश कुमार, मो0 राशिद आदि शामिल रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने टीम के सदस्यों को 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।