फर्रुखाबादः जिलाधिकारी पवन कुमार के सामने स्वयं को महाराजा सुरेंद्र सिंह बताने वाले व्यक्ति ने बाकायदा अशोक की लॉट छपे एक लेटरपैड पर जब अपने नाम से एक नया जिला बनाने के लिये भूमि की पैमाइश कराने के अतिरिक्त 4 अरब रुपये की मांग की तो वह आवाक रह गये। परंतु जब उन्होंने नजर उठा कर सामने देखा तो वह बरबस मुस्कुरा कर रह गये।
निहायत गंभीर मुद्रा में पूरे हक के साथ अपनी बात रख रहे व्यक्ति की मानसिक स्थिति समझते जिलाधिकारी पवन कुमार को देर नहीं लगी। उन्होंने बड़े प्यार से सुरेंद्र सिंह का समझााया कि देखो इतना पैसा एक साथ तो उपलब्ध हो नहीं सकता, इसलिये ऐसा करिये कि आप पूरी रकम तीन किस्तों में ले लीजिये। इस पर कुछ सोच वह व्यक्ति राजी हो गया। परंतु अचानक फिर पलटा बोला मेरा आफिस कहां बनेगा। एक बार फिर जिलाधिकारी ने बमुश्किलतमाम अपनी हंसी रोकी और पूरी गंभीरता से उसे विकास भवन आबटित करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर वह वहां से टला।
विदित है कि स्वयं को राजा बताने वाला सुरेंद्र सिंह स्वयं को भारत के वास्तविक शासकों का वंशज बताता है।
उसने बाकायदा अशोक की लाट छपे लेटरहैड बना रखे हैं, जिनपर वह लंबी चौड़ी उलझी हुई भाषा में पत्र लिखा करता है। उसकी मानसिक स्थिति असंतुलित प्रतीत होती है|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]