FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का जिलाधिकारी पवन कुमार ने खिलाडि़यों का हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सुरेन्द्र, अंकित सोनकर व राजनाथ ने अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाकर बाजी जीत ली।
[bannergarden id=”8″]
22 अगस्त से 25 अगस्त तक एम्च्योर बाक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से आयोजित 44वीं बाक्सिंग प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम भार वर्ग के सहारनपुर के बाक्सर सुरेन्द्र, इलाहाबाद के सचिन पाल, झांसी के आशीष की जबाबी जंग में सुरेन्द्र प्रथम, सचिन द्वितीय व आशीष तृतीय स्थान पर रहे।
52 किलोग्राम भार वर्ग के बाक्सर अंकित सोनकर ने मेरठ के अमित राणा को पछाड़कर विजय हासिल की। वहीं 56 किलोग्राम भार वर्ग में अलीगढ़ के राजनाथ ने बनारस के विजय यादव व कानपुर के अजीत यादव को पहले राउण्ड में ही हरा दिया। पहले राउण्ड में राजनाथ को प्रथम, विजय को द्वितीय व अजीत यादव को तृतीय स्थान मिला।
[bannergarden id=”11″]
प्रतियोगिता के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार के अलावा बीएसए नरेन्द्र शर्मा, भगवत पटेल, डा0 बृजेश यादव मौजूद रहे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु कानपुर से उपेन्द्र पाण्डेय, अरुण शर्मा, एस पी माहेश्वरी, मेरठ से भीष्म, झांसी से अखिलेश, बनारस से शशि प्रकाश, अलीगढ़ से सोमप्रकाश, लखनऊ से मुजफ्फर, आगरा से वीरेन्द्र सिंह, इलाहाबाद से उमेश भी मौजूद रहे। अतिथियों व खिलाडि़यों के स्वागत में रामचन्द्र, शाहिद हफीज, सर्वेन्द्र यादव, प्रखर पटेल, प्रबल पाठक, योगेश शुक्ला एवं व्यायाम प्रशिक्षक संजीव कटियार शामिल रहे।