मुलायम ने राखी बंधवा कर लिया सीट जितवाने का वचन

Uncategorized

फर्रुखाबादः पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत यू तो काफी सालों से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की कलाई पर राखी बांधती चली आ रही हैं। पर इस बार अपने मिशन 2014 पर नजर गड़ाये मुलायम ने उर्मिला से राखी बंधवाने के बाद फर्रुखाबाद से लोकसभा की सीट जितवाकर भेजने का आश्वासन भी लिया।
Urmila Rajputबुधवार को देर शाम इटावा से लौट कर आयीं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने सपा मुखिया से अपनी भेंट का व्योरा दिया। उन्होंने कहा कि नितांत घरेलू माहौल में उनकी सपा मुखिया से लंबी वार्ता हुई। राखी बंधवाने के बाद मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह ने उनके साथ खाना खाया व नेग देकर विदा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जितवाने के लिये जी-जान एक कर देने का वचन दिया है। उन्होंने बताया की नेताजी ने कहा की इसे अपना ही चुनाव समझो, और अगर कहीं प्रित्याशी की कोई गलती या कमी दिखे तो सीधे मुझे बताओ| कुछ नै जिम्मेदारी दिए जाने का भी संकेत दिया|