कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

Uncategorized

लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
JOBS Soochna by JNIआवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।
आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी।