सिपाही भर्ती के लिए 41610 पद और 22 लाख दावेदार

Uncategorized

police bhartiलखनऊ। पुलिस, पीएसी और फायरमैन के 41610 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए मंगलवार को आखिरी दिन तक 22 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन पत्र भेजा है। इतने कम पदों के लिए दावेदारों की इतनी बड़ी संख्या होने से सकुशल भर्ती सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती है। सिपाही भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त हो गयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 जून को आरक्षी एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया। 20 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख घोषित थी। इसमें पुलिस आरक्षी के 35500, आरक्षी प्रादेशिक आ‌र्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 4033 और फायरमैन के 2077 पद निर्धारित किये गये हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पुलिस महानिरीक्षक अनिल अग्रवाल ने बताया कि आवेदन पत्रों को जमा करने की दो व्यवस्था की गयी थी। एक तो अधिसूचित डाकघरों से 18 जुलाई से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे 20 अगस्त तक जमा करने और दूसरे आनलाइन पंजीकरण 18 जुलाई से 18 अगस्त तक कर, 20 अगस्त तक आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है। अग्रवाल के मुताबिक मंगलवार की देर रात 12 लाख से अधिक आनलाइन आवेदन आने की संभावना है, क्योंकि सुबह तक 11.50 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। उधर डाक घरों के जरिए करीब 10 लाख आवेदन पत्र आये हैं। उन्होंने कहा कि सही फीगर तो हफ्ते भर बाद सम्पूर्ण गणना के बाद ही पता चलेगी, लेकिन अनुमान है कि दोनों प्रक्रिया के तहत 22 लाख से अधिक लोगों के आवेदन आये हैं। आवेदन पत्रों की संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि आनलाइन आवेदन पत्रों को जमा करने की सुविधा मंगलवार की रात 12 बजे तक है।