फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बरुआनगला निवासी रामनरेश की 22 वर्षीय पत्नी रीना ने ससुरालियों की पिटायी से क्षुब्ध होकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने रीना को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने रीना की हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। वहीं बेटी की हत्या से गमजदा परिजनों ने सास व ससुर को लोहिया अस्पताल में दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
[bannergarden id=”8″]
पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम मझगवां बहादुरगंज निवासी रम्मू पुत्र धारा बाथम ने अपनी पुत्री रीना का विवाह जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बरुआनगला निवासी रमेश के साथ धूमधाम से दान दहेज सहित किया था। रमेश के परिजन रीना को आये दिन दहेज को लेकर परेशान करते रहे।
रीना के परिजनों के अनुसार बीते दिन किसी बात को लेकर रीना व उसके ससुरालियों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ससुरालियों ने रीना को जमकर पिटायी की। जिससे रीना मरणासन्न हो गयी। रीना को मरणासन्न देख ससुरालियों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी और आत्महत्या का अमली जामा पहना दिया। रीना के परिजनों को सूचना लगी तो उनके पिता रम्मू कई ग्रामीणों के साथ बरुआनगला पहुंचे और पुत्री को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गयी।
[bannergarden id=”11″]
रीना की मौत के बाद मौके पर मौजूद उसकी सास व ससुर द्वारा कोई बात कह देने से रम्मू व उनके साथ आये ग्रामीणों ने सास शकुंतला व ससुर दिवारीलाल की जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं लोहिया अस्पताल परिसर में दिवारीलाल की दौड़ा-दौड़ा कर पिटायी की गयी। जिससे लोहिया अस्पताल में एक बार भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया।