छज्जे का ग्रिल सिर पर गिरने से वृद्व की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जर्जर मकान के छज्जे की ग्रिल दूध लेने जा रहे एक वृद्व के ऊपर गिर जाने से उसका सिर फट गया। सिर से काफी खून बह जाने व गंभीर चोट से वृद्व की मौके पर ही मौत हो गयी।
chajjaशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी श्रीकृष्ण साध मंगलवार को सुबह दूध लेने के लिए घर से मोहल्ले में ही जा रहे थे। तभी मोहल्ले के ही अनिल राठौर के छज्जे के नीचे पहुंचते ही जर्जर छज्जे का ग्रिल उनके ऊपर गिर गया। जिससे उनके सिर में ग्रिल की सरिया घुस गयी। अनिल राठौर को गंभीर अवस्था में हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गयी है। पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]