FARRUKHABAD : हरियाणा से मैनपुरी व फर्रुखाबाद में तस्करी करके अवैध रूप से लायी जा रही अंग्रेजी शराब का सोमवार को स्वाट टीम के साथ मिलकर पुलिस ने भन्डाफोड़ कर दिया। पुलिस ने लोकोरोड न्यूकालोनी स्थित पंकज के मकान से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब के पौये व बोतलें बरामद की हैं।
[bannergarden id=”11″]
जसमई दरबाजा तिराहे पर पंकज पुत्र छोटेलाल बाथम निवासी न्यू कालोनी लोको रोड, संजय शाक्य पुत्र भैयालाल निवासी चांदपुर एक ही बाइक पर सवार होक शराब की डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम के सदस्यों ने मऊदरवाजा पुलिस के साथ मिलकर दोनो को धर दबोचा। युवकों से पूछताछ करने पर भारी मात्रा में शराब होने की जानकारी मिली।
[bannergarden id=”8″]
जिसके बाद इसने लोको रोड स्थित पंकज के मकान पर छापा मारा गया। पता चला कि संजय पंकज के मकान में किराये पर रहता था। पुलिस ने पंकज के मकान से करीब 36 पेटी शराब बरामद की। जो लगभग दो लाख रुपये की बतायी गयी है। जिसमें 272 बोतल व 246 पौये मिले हैं। स्वाट टीम के प्रभारी, एसओ मऊदरवाजा श्रीकांत, एसआई कुलदीप दीक्षित, ने लोको रोड पर छापा मारकर दारू बरामद कर ली। शराब हरियाणा से तस्करी करके लायी जा रही थी। जिसे मैनपुरी जनपद निवासी नीलू नाम का व्यक्ति डिलीवरी देता था। जिस पर प्रति पेटी 300 से 400 रुपये की इनकम भी हो जाती थी।