यूपी सरकार ने अयोध्या में विहिप की प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा पर प्रतिबन्ध लगाया

Uncategorized

akhileshलखनऊ। सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा आगामी 25 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा को नई परम्परा बताते हुये प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ऐसी किसी बात की अनुमति नहीं देगी जिससे प्रदेश का माहौल बिगड़े। मार्च और अप्रैल में होने वाली परिक्रमा को अगस्त में करने की अनुमति सरकार नहीं दे सकती। विहिप की ये पदयात्रा प्रदेश और अयोध्या के आसपास स्थित 6 जिलों से गुजरनी थी।
सरकार ने अयोध्या में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के बाद यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश दिये है। आज राजधानी लखनऊ में गृह सचिव आर एम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती और फैजाबाद के जिलाधिकारियों को इस मुद्दे पर दिशा निर्देश दे दिया है। साथ ही यथा स्थिति को सामन्य रखने के भी सख्त आदेश दिए गए।
25 अगस्त से 13 सितम्बर तक अयोध्या के चारों ओर से संत परिक्रमा शुरू करने वाले थे इसी वजह से कोई भी प्रशासनिक अड़चन न उत्पन्न हो इसके लिए वो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मदद मांग रहे थे। इस परिक्रमा में देश के सभी प्रान्तों से आये साधू संत भाग लेने वाले थे। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात अशोक सिंघल और संतो से हुई थी।