भोले के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाव, भक्त मस्ती में झूमे

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो भगवान भोलेनाथ के भक्तों की बात ही अलग है और जब सावन का महीना हो, रिमझिम फुहार ऊपर से शीतलता बरसा रही हो, ऐसे में भक्तों का थिरकना लाजमी है। सावन के अंतिम सोमवार को शहर के मुख्य मंदिरों में श्रद्धा का सैलाव देखने लायक था। पाण्डेश्वरनाथ मंदिर में तो भक्तों की संख्या देखने लायक थी। श्रद्धालु सड़क से ही झूमते गाते मंदिर में पहुंच रहे थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

templeकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सावन के अंतिम सोमवार पर शहर के मुख्य शिव मंदिरों, कोतवालेश्वर, पन्डाबाग, भूतेश्वर, द्वादश ज्योतिर्लिंग आदि में भक्तों का सैलाब देखने लायक था। पन्डाबाग में तो मुख्य मार्ग से लेकर भोले के दरबार तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब थी। कांवरियों ने तो शिव बूटी में मस्त होकर भोलेनाथ के गानों पर जमकर डांस किया।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]

वहीं पाण्डेश्वरनाथ मंदिर से महा मंगलेश्वर जी महाराज सेवा समिति की तरफ से भव्य झांकी निकाली गयी। जिसे भक्तों ने रस्से से खींचा। भगवान शिव का रूप रखकर जैसे ही सुमित दीक्षित सिंहासन पर बैठे तो श्रद्धालुओं के अन्तरआत्मा से अनयास ही जयकारे गूंज उठे। जगह जगह डीजे की धुन पर थिरकते हुए शिव भक्त झांकी लेकर आगे बढ़े तो फूल मालाओं और आरतियों से झांकी का स्वागत हुआ। झांकी रेलवे रोड, चैक, घुमना, नितगंजा, स्टेटबैंक गली, से पुनः चैक, नाला mandirमछरट्टा पक्का पुल होते हुए पुराना कोटा पार्चा मंदिर प्रांगण में आरती और प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई।

शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष ठाकुर जयवीर सिंह, योगेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, दीपक द्विवेदी एडवोकेट, नीरज सक्सेना, गौतम भदौरिया, स्वदेश राजपूत, विनोद शुक्ला, के अलावा अन्य कई हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।