अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी वल्ले पुत्र सुआलाल बाइक द्वारा कायमगंज आ रहा था। गांव पपड़ी के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। उधर शमसाबाद निवासी अशफाक पुत्र अबरार वहीं की साजिया पुत्री मेहराज को बाइक पर बिठाकर कुबेरपुर गांव जा रहा था। गांव की मोड़ पर अचानक बाइक फिसल गई। जिसमें वे दोनों घायल हो गये। सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।