FARRUKHABAD : गंगा व रामगंगा में आये उफान से बाढ़ क्षेत्रों में जन जीवन प्रभावित हुआ है। जगह जगह मुख्य मार्ग व सड़कें कट गयीं हैं। जिससे ग्रामीणों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सबलपुर निवासी 45 वर्षीय कोटेदार राघवेन्द्र पुत्र हरनाम सिंह की बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मौत हो गयी। परिजन राघवेन्द्र के शव को लेकर आवास विकास स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में पहुंचे। जहां मौत पर संशय को लेकर परिजनों ने हंगामा काटा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
कोटेदार राघवेन्द्र अपनी प्लेटिना बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे। सबलपुर से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सड़क कटी हुई थी। जिससे राघवेन्द्र गाड़ी रोक कर खड़े हो गये। अचानक उनके पैरों के नीचे की मिट्टी बाढ़ के पानी में खिसक गयी। जिससे वह बाइक के साथ ही बाढ़ के तेज पानी में जा गिरे। जहां उनकी पानी में डूबने से मौत हो गयी। आनन फानन में परिजनों ने चिकित्सक को दिखाने के लिए कोटेदार को लेकर आवास विकास के एक चिकित्सालय पहुंचे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]
जहां डाक्टर ने कोटेदार राघवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर जैसे ही बाहर निकले तो कोटेदार के हाथ में कुछ हरकत हुई। जिसे देखकर परिजन उग्र हो गये और उन्होंने डाक्टर पर जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। बाद में परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आये। जहां मौके पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा0 धर्मेन्द्र ने कोटेदार को मृत घोषित किया। सूचना पुलिस को दी गयी है। परिजन पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गये हैं। कोटेदार का मकान आवास विकास में भी है। जहां उनके पुत्र शिवेन्द्र सोमवंशी उम्र 21 साल, अमन 16 साल के अलावा अन्य परिजन भी रहते हैं।