दुर्गा ने दिया सरकार को जवाब, कहा- बेकसूर हूं मैं

Uncategorized

Durga Shakti Nagpalनई दिल्ली: यूपी की निलंबित आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने आखिरकार 20 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। गौतम बुद्ध नगर में बन रही एक मस्जिद की दीवार गिराने के मामले में दुर्गा ने यूपी सरकार के दस पन्नों के आरोप पत्र का जवाब सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक दुर्गा ने अपने जवाब में लिखा है कि वो इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्होंने जो भी कार्रवाई की वो कानून के मुताबिक थी। उन्होंने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने मस्जिद की दीवार गैरकानूनी तरीके से गिरवाई थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया है कि उनकी कार्रवाई से सांप्रदायिक तनाव बढ़ा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दुर्गा को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मिला था, अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली दुर्गा को 28 जुलाई को सस्पेंड करने के बाद अखिलेश सरकार ने 4 अगस्त को आरोप पत्र सौंपा था। दुर्गा को अपना जवाब सौंपने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। यह समय सोमवार को खत्म होने वाला था। आपको बता दें कि जब दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड किया गया था तो इस मामले पर जमकर विवाद हुआ था, लेकिन इसके बाद भी सरकार अपनी कार्रवाई पर अड़ी रही। वहीं दुर्गा इससे पहले भी राज्य के मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारियों से मिलकर खुद को निर्दोष बता चुकीं हैं।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]