स्वतंत्रता दिवस पर स्काउट व गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया हुनर

Uncategorized

FARRUKHABAD : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों व स्काउट गाइड रैली रस्तोगी इंटर कालेज से जलाकर की।

dm pawan kumarइस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों के ही ऊपर देश की नींव खड़ी होती है। बच्चे शिक्षित होंगे तो आने वाली पीढ़ी शिक्षित व समृद्व होगी। कालेज में छात्राओं ने भारत माता की प्रस्तुति देकर राष्ट्र भक्त गीत गाये। छोटे-छोटे पैरों से बच्चों की थिरकन ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी पवन कुमार ने स्काउट व गाइड को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ध्न्यवाद देते हुए उनके हुन को और निखारने की बात कही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
bharatmata
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, बीएसए भगवत पटेल, एबीएसए प्रवीन शुक्ला तहसीलदार राजेद्र चैधरी , सिटी मजिस्ट्रेट, पूर्व विधायक महरम सिहं आदि मौजूद आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान स्काउट व गाइड ने देशक्ति गीत से सारा वातावरण गुजायमान हो जाता है। रैली मुख्य मार्ग होती हुर्ठ लालगेट से बद्रीविशाल महाविद्यालय पहुंची। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआत जिलाधिकारी पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति देने पर जिलाधिकारी ने पुस्कार वितरण किया।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]student