वीरता के लिए दिया जाने वाला राष्ट्रपति का पुलिस पदक लखनऊ में नाका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय प्रकाश को स्वतंत्रता दिवस के दिन दिया जाएगा। प्रदेश भर से कुल 17 लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।
इसमें विजय प्रकाश ही अकेले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं। बाकी जाबांज या तो जूनियर रैंक के हैं या फिर सीनियर रैंक के।
पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
किया था शार्प शूटर का खात्मा
इंस्पेक्टर विजय प्रकाश ने 15 फरवरी, 2010 को अंतिक चौहान नाम के 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी का इंकाउंटर किया था। अंकित ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक मचा रखा था।
अंकित ने कानपुर के एक होनहार क्रिकेटर गगनदीप का भी मेरठ में मर्डर कर दिया था। उस पर एक विधायक की हत्या करने की कोशिश का भी आरोप था। विजय प्रकाश ने एक ऐसे वक्त अंकित का इंकाउंटर किया था, जब पूरे सूबे में उसके आतंक की चर्चा चल रही थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]