नगर पंचायत अध्यक्ष के पति सहित तीन के खिलाफ ईओ ने लिखाई एफ़आईआर

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते 18 अप्रैल को नगर पंचायत कमालगंज में ईओ सर्वेश कुमार द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार के पति को बैठक में बैठने का विरोध करने पर बाहर बुलाकर चप्पलों से की गयी पिटायी के मामले में शासन के आदेश पर ईओ ने राजबेटी शंखवार व उसके पति कृष्ण कुमार सहित तीन लोगों पर थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

5नगर पंचायत कमालगंज के ईओ सर्वेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी बहादुरपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ने शासन द्वारा 319 पेज के भेजे गये आदेश के बाद  कमालगंज थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार पत्नी कृष्ण कुमार व कृष्ण कुमार पुत्र दिवारीलाल प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजीपुर निवासी इन्द्रा नगर कस्बा कमालगंज व रवीन्द्र मोहन बार्ड सदर निवासी कमालगंज के खिलाफ अपराध संख्या 225/13, धारा 186, 323, 504, 506, 353, 355, 470, 468, 467, 471, 406, 409 आईपीसी व लोक सम्पत्ति का नुकसान विवरण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज करायी।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]
थ्जसमें कहा गया कि अभियुक्तगणों द्वारा वादी व अन्य नगर पंचायत कर्मचारियों पर दबाव बनाकर गलत तरीके से कार्य करवाने का प्रयास करना व गलत कार्य न करने पर गाली गलौज करना, बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पति को न बैठने देने पर चप्पलों से वार करना, गलत तरीके से बिल आदि तैयार कर सामान खरीदना तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी व सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

ईओ द्वारा रिपोर्ट में कहा गया कि शासनादेश के आधार पर चुने हुए व्यक्तियों के अलावा किसी व्यक्ति के नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में बैठने का अधिकार नहीं है। बल्कि 18 अप्रैल को हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के पति के बैठने का विरोध करने पर रवीन्द्र मोहन द्वारा आफिस से बाहर बुलाया गया व चप्पलों इत्यादि से पीटा गया।