बदमाशों की आहट पर फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिस तरह से अंधेरा होते ही दूर दराज की छतों से गोली चलने की आवाजें सुनना अब आम बात सी हो गयी है। ग्रामीणों में दहशत है या अफवाह फिलहाल बदमाशों के खौफ से पूरे जनपद में खलबली है। इस समय बदमाशों को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अलावा फर्रुखाबाद के शहर क्षेत्र के भी कुछ इलाकों में बदमाशों को लेकर चर्चायें आम हैं। बीती रात शहर क्षेत्र के लकूला में बदमाशों की आहट से कई राउंड फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा, यह कहना पुलिस का है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
बीती रात तकरीबन 11 बजे लकूला क्षेत्र से ताबतड़तोड़ फायरिंग की सूचना पर शहर कोतवाल रूम grameenसिंह यादव कई वाहनों के लाव लश्कर के साथ पहुंचे। लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने बदमाशों की अफवाह के चलते फायरिंग कर दी थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मौके से एक अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा भी है लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की।

वहीं फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नवदिया में बीती रात लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहां भी बदमाशों को लेकर लोगों में रात भर दहशत फैली रही। काफी दिनों से चर्चा में चल रहे, फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम राजा नगला में मंगलवार प्रातः तकरीबन 11 बजे गांव की ही एक महिला ने कुछ संदिग्ध लोगों को मक्के के खेत के आसपास देखा। वह दवाई लेकर लौट रही थी। लेकिन हंगामा करने के बाद जब ग्रामीण एकत्रित हुए तो वहां कुछ भी नहीं था। पुलिस को सूचना दी गयी तो मात्र खानापूरी के लिए दो पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। वह भी खेत के अंदर घुसकर तलाश करने की जहमत नहीं उठा सके। पुलिस के कोई खास प्रतिक्रिया न करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कई खेतों में खुद घुसकर बदमाशों की तलाशी की।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]