UPTET 2013 का परिणाम घोषित

Uncategorized

up tetलखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
वेबसाइट
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]