FARRUKHABAD : जनपद में बीए व बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए सैकड़ों छात्र भटक रहे हैं। विश्वविद्यालय के निर्देशों के बाद भी कालेजों में अभी तक सीटें नहीं बढ़ायी गयी हैं। बीए में सीटें बढ़वाने को लेकर बद्री विशाल कालेज के छात्रों ने सोमवार को मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
बद्री विशाल कालेज के छात्रों ने मांग की कि कालेज में प्रवेश पाने के लिए सैकड़ों वह छात्र भी भटक रहे हैं जिनके 50 प्रतिशत से अधिक अंक इंटर व हाईस्कूल में हैं। छात्रों का कहना है कि जनपद के सभी कालेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं। जिससे छात्र परेशान हैं। जिन छात्रों के 50 प्रतिशत तक अंक हैं उन्हें बद्री विशाल कालेज में हर संभव प्रवेश दिया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
कालेज के छात्र नेता सुधीर यादव, मोहित कुमार तिवारी, कौशल गुप्ता, आकाश दीप, कौशिक गुप्ता, संजय यादव, विवेक कुमार तिवारी, मुस्कान अहमद, जमीला बेगम, रोशनी उपाध्याय, रजत सिंह आदि ने बद्री विशाल के सामने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। कालेज प्रशासन व पुलिस के भारी प्रयास के बाद जाम खुल सका।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]