जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झुक गया सिर

Uncategorized

akhilesh11_fउत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर की पढ़ाई का क्या हाल है इसकी हकीकत मुख्यमंत्री अखिलेश को तब हुई जब सातवीं कक्षा के एक छात्र ने दिल्ली को यूपी की राजधानी बता दिया। रायबरेली के औचक निरीक्षण पर गए अखिलेश यादव ने बुधवार को बछरांवा रैन ग्राम पंचायत के एक स्कूल में बच्चों से यह सवाल पूछा था।
कक्षा में मौजूद एक शिक्षक के अनुसार कि अखिलेश यादव ने सातवीं कक्षा के एक छात्र से पूछा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है? तब छात्र ने जवाब दिया दिल्ली। यह सुनकर अखिलेश का सिर झुक गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके बाद तो और शर्मनाक बात तो तब हुई जब बच्चों ने मुख्यमंत्री को ही नहीं पहचाना और उन्हें राहुल गांधी कह डाला।
जब अखिलेश के साथ मौजूद एक अधिकारी ने स्टूडेंट्स से सीएम की ओर इशारा करके पूछा कि ये कौन हैं तो इस पर स्टूडेंट्स ने जवाब दिया कि राहुल गांधी। यह जवाब सुनकर अखिलेश यादव मुस्कुराने लगे।
इन घटना के बाद जहां सरकारी स्कूल के बच्चों के सामान्य ज्ञान का स्तर मुख्यमंत्री के सामने आया वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली पर प्रभाव का नमूना भी उन्हें देखने को मिला।
इस औचक निरीक्षण के बाद शिक्षा के स्तर से नाखुश अखिलेश ने लखनऊ लौटकार काम में उदासीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
अखिलेश ‘लोहिया ग्राम विकास योजना’ के तहत आने वाले गावों के विकास कार्यों की जांच के लिए बुधवार को रायबरेली के दौरे पर गए थे।