फर्रुखाबादः गुरुवार देर शाम तक लोग छतों पर चांद की ज्यारत के लिये कोशिश करते रहे, परंतु बादलों के कारण चांद नजर नहीं आया। परंतु देर शाम दिल्ली व अन्य स्थानों पर चांद नजर आ जाने की तस्दीक के बाद यहां भी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुअज्जम अली ने शुक्रवार को ईद की नमाज की घोषणा कर दी गयी।
एक माह तक रोजे रखने के बाद गुरुवार को शाम से ही चांद का इंतजार कर रहे लोग आसमान में बादलों के कारण देर शाम तक चांद देखने की कोशिश करते रहे। विभिन्न मस्जिदों में लोग ईद के ऐलान का इंतजार करते रहे। देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे दिल्ली में चांद दिख जाने की खबरें आने के बाद स्थानीय जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुअज्जम अली ने शुकं्रवार को ईद-उल-फित्र की नमाज की घोषणा कर दी। इसी के साथ शहर में एक दूसरे को ईद-मुबारक कहने और बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]