फार्मासिस्ट की लापरवाही से किशोर की मौत पर ग्रामीणों ने डाक्टर से की हाथापाई

Uncategorized

NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बरतल निवासी शिवम पुत्र सत्यपाल सक्सेना को एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। जिसका सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र नबावगंज में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया था। लेकिन गुरुवार को हालत खराब होने पर परिजन वैक्सीन लगवाने आये। जहां शिवम की हालत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गयी। शिवम की मौत के बाद परिजनों ने नबावगंज अस्पताल के सामने जाम लगा दिया और चिकित्सक को खींचकर अभद्रता के साथ ही हाथापाई भी कर दी।
chc nawabganj[bannergarden id=”11″]
जाम लगाये मृतक के पिता व मौजूद भीड़ ने आरोप लगाया कि सम्बंधित फार्मासिस्ट विजयपाल एवं अन्य डाक्टर 100 रुपये की सुविधा शुल्क लेकर वैक्सीन लगाते थे। वैक्सीन में क्या लगाते थे यह नहीं पता। जिससे डाक्टर की लापरवाही से शिवम की मौत हो गयी। परिजनों ने डाक्टर पर कार्यवाही की मांग की।
[bannergarden id=”8″]
जाम लगाये लोगों ने अस्पताल में घुसकर डाक्टरों को खंगाला, जब कोई न मिला तो वहां मौजूद चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों एवं महिला कर्मियों से अभद्रता की। अस्पताल में घुसकर डाक्टर रतन प्रभारी नेत्र परीक्षण के दो गेट तोड़ दिये व सामान फेंक दिया। डाक्टर को खींचकर जमकर मारपीट की। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने डाक्टर रतन को जैसे तैसे बचा पाया। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रदीप यादव के अलावा अन्य कोई अधिकारी शाम साढ़े सात बजे तक नहीं पहुंचा।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]