LIU रिपोर्ट मामला: सीएम ने खुद लिया जांच का जिम्मा

Uncategorized

Durga Shakti Nagpalहोमगार्ड्स व प्रांतीय रक्षक दल मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा है कि आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल मामले में जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एलआईयू रिपोर्ट की जांच का आदेश दिया है। वे बुधवार को होमगार्ड्स मुख्यालय में ऑफिसर्स मेस एनेक्सी भवन का शिलान्यास करने आए थे।
दुर्गा शक्ति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नजर है। जिस एलआईयू रिपोर्ट को लेकर विवाद हुआ है, उसकी जांच कराई जा रही है। जांच से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
होमगार्ड विभाग में ड्यूटियों को लेकर होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि इस पर रोक लगाने के सारे प्रयास हो रहे हैं। ड्यूटियां कंप्यूटर पर लग रही हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इससे पहले त्रिपाठी ने राज्यमंत्री होमगार्ड्स नरेंद्र सिंह यादव, सचिव होमगार्ड विनय प्रिय दुबे, डीजी होमगार्ड एसी शर्मा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र चौबे, डीआईजी नवनीत सिंह राणा और डिप्टी कमांडेंट जनर शरत चंद्र त्रिपाठी के साथ ऑफिसर्स मेस की आधारशिला रखी।
बीते वर्ष होमगार्ड्स की वार्षिक रैतिक परेड में मुख्यमंत्री ने इस भवन के निर्माण की घोषणा की थी। करीब एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस तीन मंजिला भवन के निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है।