स्वाधीनता दिवस पर्व की तैयारी बैठक में डीएम ने दिए अधिकारीयों को निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले में स्वाधीनता दिवस पर्व को धूमधाम एवं हर्षउल्लास से मनाये जाने के लिये बुधबार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई वैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को 14 अगस्त की सायं तक पर्व को लेकर सारी व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के कार्यों में लापरवाही बरतने बाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

DM[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी नें आगे कहा कि विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता, निवंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अबसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। 15 अगस्त को सायंकाल वद्रविशान डिग्री कालेज में छात्र छात्राओं की बाद बिबाद की प्रतियोगिता कराई जायेगी। जिसका आयोजन वेसिक शिक्षा अधिकारी की देख रेख में किया जायेगा। उन्होने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर्व को धूमधाम एवं हर्षोउल्लास से मनाये जाने के लिये कोई भी विभागीय अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और जागृत अबस्था में रहकर सभी को पर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना होगा।

[bannergarden id=”11″]
सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण करके अधीनस्था कर्मियों को प्रतिज्ञा वाचन भी करायेंगे। और कार्यक्रम के अवसर पर सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी क्रम में अपर जिलाधिरी आलोक सिंह नें कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस बर्ष भी स्वाधीनता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगे जिसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ साथ ठाकुर महरम सिंह भी उपस्थित रहे।