FARRUKHABAD : अधिवक्ता संघ ने भारत पाक सीमा पर मारे गये भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं जिला बार एसोसिएशन ने केन्द्र की कांग्रेस सरकार के प्रति विरोध प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। इसके बाद अधिवक्ता शहीद स्मारक परेड ग्राउंड पर पहुंचे. जहा पर उन्होंने केन्डिल जलाकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तानियों द्वारा भारत की सीमा पर आये दिन सैनिकों की नृसंश हत्या की जा रही है। मंगलवार को पुनः भारत पाक सीमा पर पांच सेना के जवान मार दिये गये इस सन्दर्भ में आम जनता काफी भयभीत है कि हमारे देश के जवान इस तरह से शहीद हो रहे हैं और सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। आखिर क्या बजह है कि हमारी केन्द्र सरकार इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु प्रयत्नशील नहीं है। इससे हमारे देश के जवानों का मनोबल गिरता है।
[bannergarden id=”8″]
इस सन्दर्भ में पूर्व में थल सेना अध्यक्ष ने भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें उनकी कार्यवाही के लिए आदेशित कर दिया जाये ताकि वह भी पाक को मुहं तोड़ जबाब दे सके। परन्तु केन्द्र सरकार अभी भी इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है जो कि जनहित में नहीं है।
अधिवक्ताओं ने मांग की कि गंभीर समस्या के निराकरण हेतु ठोस कार्यवाही करें, जिससे देश में अमन शांति कायम हो सके और हमारे देश के जवानों का हौसला बुलंद हो सके। इसी सन्दर्भ में अधिवक्ता शहीद स्मारक परेड ग्राउंड पर पहुंचे. जहा पर उन्होंने केन्डिल जलाकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश कुमार सक्सेना, महासचिव संजीव पारिया के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं बैठक करने वालों में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी व राजेश कुमार अग्निहोत्री के अलावा विनोद दीक्षित, अनूप तिवारी, अजय दुबे, प्रकृतिदेव पाण्डेय, हरीबाबू त्रिवेदी, प्रभात अवस्थी, मनोज शुक्ला आदि शामिल रहे।