समीक्षा वैठक में अनुपस्थित रहने पर संख्या अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा वैठक कर रहे जिलाधिकारी पवन कुमार नें सहायक संख्या अधिकारी अशोक कुमार को विना बताये गैरहाजिर रहने पर प्रतिकूल प्रविश्टि दिये जाने के निर्देश दिये। बहीं उनके एक दिन का वेतन भी काटने को कहा। जिलाधिकारी के तेवर सख्त दिखाई दिये।
dm pawn kumar[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी नें कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग ग्रामीण के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रीष चन्द्र को आदेशित किया कि लोहिया, इन्द्रा आवास व ग्रामीण शौचालयों का कार्य कमालगंज कायमगंज व मोहम्मदाबाद व्लाकों में ढीला है। जहां निरीक्षण कर कार्य को गति पूर्वक करायें। उन्होने बीडीओ मोहम्मदाबाद रामनरायन मिश्रा, कायमगंज व कमालगंज के वीडीओ हरीचरण राही को इंदिरा आवासों के निर्माण में ढिलाई बरतने पर चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक सभी आवासों को पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के लिये लिखा जायेगा।
[bannergarden id=”11″]
कृषि विभाग को किसानों को वितरित किये जाने बाले मक्का धान बाजरे के बीज में पारदर्शिता वरतने को कहा। जल निगम के अधिशाषी अभियंता को लगने बाले हैंडपंपों को तुरंत लगाने के निर्देश दिये। समीक्षा बुकलेट में आंकड़ों की गड़बड़ी पर बुकलेट बनाने बाले कर्मचारियों संजय कमल तथा मंजू गुप्ता को कठोर चेतावनी देते हुये भविष्य में ऐसी गलती न करने को कहा। वैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, राजेश वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।