FARRUKHABAD : अग्रवाल समाज के चुनाव में अराजकता फैलाने, मारपीट करने के मामले में पीडि़त उप मंत्री प्रत्याशी करुणानिधि अग्रवाल ने तीन पिता पुत्रों सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विदित है कि रविवार प्रातः तकरीबन साढ़े 11 बजे करुणानिधि अग्रवाल से उस समय कुछ लोगों ने बैलट पेपर छीनकर मारपीट कर दी जब चुनाव पूरे शबाब पर था। आरोपियों ने अवैधानिक रूप से चुनाव कराये जाने का विरोध किया था और अपने ही एक व्यक्ति को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़वाना चाह रहे थे।
[bannergarden id=”8″]
मारपीट में उप मंत्री पद के प्रत्याशी करुणानिधि अग्रवाल निवासी छक्का नाजिर कूंचा ने शहर कोतवाली में आरोपी अंकित अग्रवाल, रचित अग्रवाल पुत्र दिलीप के अलावा दिलीप, मनोज खन्ना पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 में एनसीआर दर्ज कर ली। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्यवाही की गयी है।
[bannergarden id=”11″]