IAS दुर्गा पर तकरार, फूड बिल का समर्थन नहीं करेगी SP

Uncategorized

SP ON FOOD SECURITY BILLनई दिल्ली। आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में दूरियां आने लगी हैं। केंद्र में यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी का कहना है कि वो खाद्य सुरक्षा बिल के मुद्दे पर सरकार का साथ नहीं देगी। यानी मुलायम सिंह भोजन की गारंटी बिल पर सरकार के साथ नहीं हैं।
आज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी इस बिल के खिलाफ है, क्योंकि ये बिल किसान विरोधी है। समाजवादी पार्टी के बयान से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुलायम सिंह ब्लैकमेलिंग पर उतर आए हैं। दरअसल नरेश अग्रवाल के इस बयान से पहले केंद्र सरकार ने दुर्गा के निलंबन के मामले में यूपी सरकार को नोटिस भेजा था। कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने यूपी सरकार को तीसरी बार नोटिस भेजकर इस मामले में उनसे जवाब मांगा है। इस मामले में पहली नोटिस 30 जुलाई को, दूसरी नोटिस 2 अगस्त को और तीसरी नोटिस आज भेजा गया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि कल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम को खत लिखकर कहा था कि आइएएस दुर्गा के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। इस पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खेमका का मुद्दा क्यों नहीं उठाती।