अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित परिषदीय शिक्षकों को 12 अगस्त तक ग्रहण करना होगा कार्यभार

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों की अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की द्वितीय सूची भी जारी कर दी गयी है। अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु किये गये आनलाइन आवेदनों के क्रम में कुल 3395 शिक्षकों के स्थानांतरण प्रदेश स्तर पर किये गये हैं। स्थानांतरित शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए 12 अगस्त तक कार्यभारण ग्रहण करने के आदेश दिये गये हैं।
[bannergarden id=”8″]
इसके अलावा शिक्षकों से कहा गया है कि वह द्वितीय अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची बेबसाइट से डाउनलोड कर लें। सूची में सम्मलित अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रत्येक दशा में 7 अगस्त तक अंतिम वेतन भुगतान पर्ची के साथ कार्यमुक्त करते हुए स्थानांतरित जनपदों में दिनांक 12 अगस्त 2013 तक कार्यभार ग्रहण कर लें।
शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से पूर्व कार्यालयी अभिलेखों तथा शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों का भलीभांति अनुशीलन कर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित हो लें कि सम्बंधित शिक्षक अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए पात्र है। प्रत्येक दशा में जनपद से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की सेवा पुस्तिका 20 अगस्त से पूर्व सम्बंधित जनपदों को उपलब्ध करा दिया जाये। जिससे अगस्त माह के वेतन भुगतान में भी कोई कठिनाई न हो। इस सम्बंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा संजय सिन्हां द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर कार्यवाही अमल में लाने को कहा गया है। किसी भी लापरवाही पर सम्बंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]