FARRUKHABAD : पुलिस की गिरफ्त में आखिर पुलिस आ ही गया। बीती रात ग्रामीण बैंक सलेमपुर थाना राजेपुर की दीवार में नकब लगाकर चोरी का प्रयास करने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को दबोच लिया। जिसने भी सुना वह हक्का बक्का रह गया कि आखिर पुलिस ऐसा कैसे कर सकता है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिस को हिरासत में ले लिया।
[bannergarden id=”8″]
बीती रात तकरीबन तीन बजे सलेमपुर की ग्रामीण बैंक की दीवार में खटपट की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हो गये। कानाफूसी शुरू हुई तो भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने जब आवाज के सहारे ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि पुलिस अपने साथियों के साथ बैंक की दीवार में नकब लगाने में मसगूल है।
[bannergarden id=”11″]
ग्रामीणों ने हो हल्ला के साथ फायरिंग करनी शुरू कर दी और फायरिंग होते देख पुलिस के अन्य साथी फरार हो गये। मौके से ग्रामीणों ने रामप्रकाश उर्फ पुलिस पुत्र सोहन निवासी सलेमपुर को पकड़ लिया और मामले की सूचना थाना राजेपुर पुलिस को दी। थाना पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस को धर दबोचा और थाने ले आयी। पूछताछ में पुलिस ने अपने एक साथी लल्ला सिंह निवासी शमसाबाद का नाम भी बताया है। मामले के सम्बंध में ग्रामीण बैंक सलेमपुर के मैनेजर जीके श्रीवास्तव ने घटना के सबंध में राजेपुर थाने में तहरीर दी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेपुर ए के सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पुलिस उर्फ रामप्रकाश के अलावा उसके साथी लल्ला सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।