भाजपाइयों ने सलमान को स्टेशन पर घेरा, सर्वोदय मण्डल ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

Uncategorized

FARRUKHABAD : विदेश मंत्री की सुरक्षा के लिए देखने को तो वैसे केन्द्रीय सुरक्षा बल के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान व आला अधिकारी डटे थे और जासूसी कुत्ता भी स्टेशन पर घूम रहा था। इन सबकी सुरक्षा के चक्रव्यूह में सेंध करके भाजपाई आखिर सलमान खुर्शीद तक विरोध करने कैसे पहुंच गये यह एक बड़ा सवाल बन गया। भाजपाई पांच रुपये के मुद्दे पर सलमान खुर्शीद का घेराव करने गये थे। इस दौरान भाजपाइयों से कांग्रेसियों ने धक्का मुक्की की और सुरक्षाबलों के जवानों ने लाठियां भांजने का भी प्रयास किया।
bjp[bannergarden id=”8″]
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जैसे ही प्लेटफार्म नम्बर पांच पर उत्सर्ग ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके लौट रहे थे तो दो दर्जन से अधिक भाजपाई प्लेटफार्म पर झण्डा व हाथों में थाली लेकर उनके सामने आ गये और उनसे पांच रुपये में भोजन देने की बात कही। अचानक भाजपाइयों के हंगामे से उनकी सुरक्षा में लगे जवानों के हाथ पैर फूल गये। कांग्रेसी भी यह नजारा देखकर दंग रह गये। आनन फानन में कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को सलमान के रास्ते से हटाने के लिए उनके साथ धक्का मुक्की की। कांग्रेसियों की तर्ज पर ही चल रहे सुरक्षा बलों ने भाजपाइयों के साथ धक्का मुक्की तो की ही साथ ही लाठियां भांजने का भी प्रयास किया। भाजपाइयों को जबाब देना तो दूर विदेश मंत्री ने उनकी तरफ देखा तक नहीं और मुहं दूसरी तरफ करके चुपचाप आगे बढ़ गये।
congress[bannergarden id=”11″]
वहीं प्लेटफार्म पर उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार व महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने उनके सामने मौन धरना प्रदर्शन किया। हाथों में काली पट्टी बांध ली। सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बीते पांच सालों में फर्रुखाबाद में कराये गये विकास कार्यों का हिसाब मांगा। सर्वोदय मण्डल ने आरोप लगाया कि छपरा एक्सप्रेस का ठहराव और कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण में जिले की जनता एवं सामाजिक संगठनों ने आंदोलन के माध्यम से सफलता हासिल की है। इसमें विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का कोई रोल नहीं है। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के करीब आने के चलते चुनावी स्टंट है।
sarvodaiसर्वोदय मण्डल में दिवाकरनंद दुबे, राममुरारी शुक्ल, चन्द्रपाल वर्मा, उमेश पाल, अंकित कुमार, रत्नेश त्रिवेदी, दीपक त्रिवेदी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राधेश्याम बाबा, चन्द्रपाल वर्मा, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, राममुरारी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।