FARRUKHABAD : जनपद के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार को पहुंचे फर्रुखाबाद के सांसद व केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्सर्ग ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन को देखने के लिए उमड़े तो वहीं उसमें सफर करने के लिए जंक्शन से ही 78 यात्रियों ने टिकट खरीदा। जिसके बाद यात्री ट्रेन में बैठ कर रवाना हो गये।
[bannergarden id=”8″]
हजारों लोगों की समस्याओं को इस ट्रेन से लाभ मिलेगा। लम्बे रूट की उत्सर्ग ट्रेन से फर्रुखाबाद से बैठकर कानपुर, फैजाबाद, लखनऊ, बलिया, आजमगढ़ होते हुए छपरा पहुंचा जा सकेगा। केन्द्रीय विदेश मंत्री ने माडल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जंक्शन में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ पहुंचकर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में बैठने वाले यात्री और देखने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। केन्द्रीय विदेश मंत्री की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता इंतजामात किये गये थे। आरपीएफ व जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस के जवान भारी संख्या में प्लेटफार्म के अंदर व बाहर लगाये गये थे।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा, नगर अध्यक्ष इकलाख खां, वसीमुज्जमा खान, कौशलेन्द्र सिंह लालू, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन आदि मौजूद रहे।
मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 एम पी रावल, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर आर के झा, वरिष्ठ मण्डल द्वितीय अजय वैष्णेय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक जवाहर राम, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबधक आशीष भाटिया आदि भी मौजूद रहे।
कांग्रेसमय दिखा पूरा रेलवे स्टेशन
कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे। छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारी सलमान के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की होड़ में दिखायी दिया। इसको देखते हुए उन्हें सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी से भी भिड़ना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी कांगे्रसी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। देखने में पूरा स्टेशन कांग्रेसमय दिखायी दे रहा था।