FARRUKHABAD : नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सीपी विद्या निकेतन में इंटर हाउस अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में आपदा प्रबन्धन व्यवहारिक जीवन में प्रभावी नहीं है। तथा वरिष्ठ वर्ग में उत्तर प्रदेश सरकार का दसवीं व बारहवी पास छात्रों का लैपटाप बाटने का निर्णय विषय पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि प्रबन्धक सत्यप्रकाश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि विद्यालय की निदेशक डा०मिथलेश अग्रवाल उपस्थित रहीं। कनिष्ठ वर्ग में पीस हाउस में प्रज्ञा गंगवार,मो०अब्दुल्ला,होप हाउस से कृति अवस्थी निष्ठ रस्तोगी,चैरिटी हाउस से आयुषी अग्रवाल,कशिश वर्मा,ज्वाय हाउस से मुस्कान गुप्ता,मान्या रस्तोगी तथा वरिष्ठ वर्ग में पीस हाउस से पंखुरी गुप्ता,आयुषी गुप्ता,होप हाउस से अक्षय,अवन्तिका वाजपेयी,चैरिटी हाउस से अर्नव चैहान,नावेद खान,ज्वाय हाउस से दिव्यांशी पांडेय,सैजल गंगवार ने उपर्युक्त विषयों के पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
[bannergarden id=”11″]
निर्णायक सीपी विद्यानिकेतन कालेज के शिक्षक विनय गंगवार व प्रवीण शर्मा रहे। समय निर्धारण अवनीश चैहान ने किया। कनिष्ठ वर्ग के पीस हाउस प्रथम ज्वाय द्वितीय,चैरिटी तीसरे व होप चतुर्थ स्थान पर रहा। जबकि व्यक्तिगत रूप से प्रज्ञा गंगवार ,कृति अवस्थी,कशिश वर्मा क्रमशरूप्रथम,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
जबकि वरिष्ठ वर्ग में होप हाउस प्रथम ज्वाय द्वितीय पीस तृतीय व चैरिटी चैथे स्थान पर रहा। तथा व्यक्तिगत रूप से अवन्तिका बाजपेयी,सैजल गंगवार,पंखुरी गुप्ता व अक्षय त्रिवेदी क्रमशरूपहले व दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं का विद्यालय की निर्देशिका मिथलेश अग्रवाल द्वारा पुरस्कार दिये गये। और उनका उत्साह बर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीरथ,योगेश तिवारी,प्रो०एनडीसिंह,आर के बाजपेयी,पंकज शुक्लाअमित मिश्रा,अनोज मिश्रा आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।